Apple Festival was organised in Srinagar by Jammu and Kashmir Horticulture Department. It was inaugurated by Lieutenant Governor Manoj Sinha and Minister of State (MoS) for Agriculture and Farmers Welfare Kailash Choudhary. A buyer-seller meet was also organised during the event which was aimed to give direct benefit to the apple growers.
कश्मीर (Kashmir) के सेब (Apple) की बात ही अलग है। इसकी मिठास का कोई जवाब नहीं है। जम्मू और कश्मीर (Jamu And Kashmir) में सेब महोत्सव (Apple Festival ) की शुरुआत हुई है। जिसका उद्देश्य सेब उत्पादकों को सीधा लाभ देना है। सेब और कश्मीर, एक-दूसरे के प्रयाय है। इस महोत्सव से किसानों की आमदनी बढ़ेगी इसकी उम्मीद है। सेब महोत्सव की इस पहल से सेब उत्पादक काफी खुश है। किसानों की आमदनी बढ़ाने में ये मील का पत्थर साबित हो रहा है.
#JammuAndKashmir #AppleFestival #Horticulture